राजस्थान में जल्द बढ़ सकती है गेंहू की रेट, 10 मार्च से शुरू होगी MSP पर गेंहू की खरीद

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। खरीद के लिए जिले में 6 केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार 2275 रुपए गेहूं खरीद के लिए समर्थन मूल्य रखा गया है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 125 रुपए का बोनस पहली बार दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। खरीद के लिए जिले में 6 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें अलीगढ़, उनियारा व मालपुरा में क्रय-विक्रय सहकारी समिति के सहयाग से खरीद की जाएगी। इसी प्रकार टोंक, देवली व दूनी में एफसीआई की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाएगी।

सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार इस बार 2275 रुपए गेहंू खरीद के लिए समर्थन मूल्य रखा गया है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 125 रुपए का बोनस पहली बार दिया जाएगा। इससे किसान को प्रति ङ्क्षक्वटल पर 2400 रुपए का भुगतान मिलेगा। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अनुसार खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल की तुलाई के बाद 48 घंटे में किसान के बैंक खाते में राशि आएगी।

किसान अपनी जमा बन्दी, आधार कार्ड, जनाधार र्काड व बैंक पासबुक आदि दस्तावेज या फोटो प्रति लेकर किसी भी ई-मित्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। गाइड लाइन के अनुसार एक आइडी से सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन होगा। दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरी आइडी लगाना होगी।

कृषि विभाग के मुताबिक जिले में इस साल 3 लाख 89 हजार 750 हैक्टेयर में बुवाई हुई है। 2240 हैक्टेयर में सब्जियां समेत अन्य फसलें है। 

गेहूं 14350
जौ 2490
चना 77640
दलहन 925
सरसों 265270
तारामीरा 180
अलसी 60
जीरा 325

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts