Jambhsar Media Desk, New Delhi: खबर राजस्थान के बाड़मेर से है जहां घरेलु झगडे से तंग आकर एक युवक ने आत्मह्त्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बालोतरा के गिड़ा थाना क्षेत्र के खोखसर पूर्व गांव के जंगल में दो दिन पहले मिले युवक के शव मिलने के मामले में गिड़ा थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी, सास के अलावा एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पुछ्ताश के बाद गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि पत्नी, सास व एक अन्य युवक ने मृतक मूलाराम को तंग व परेशान करते थे, जिससे आहत होकर मूलाराम 30 अप्रैल को घर से गायब हो गया था।
जंगल में मिला शव
इसके बाद दो दिन पहले सोमवार को गांव के ही जंगल में मूलाराम (36) पुत्र पांचाराम का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में मिला था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जंगल में 500 मीटर के दायरे में जगह-जगह बिखरे शव के टुकड़ों को एकत्रित कर बालोतरा जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। मृतक के भाई खेताराम ने मृतक मूलाराम की पत्नी सुगनो देवी, सास रूपादेवी के खिलाफ मारपीट करने समेत कई आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।
4 पेज का सुसाइड नोट
मृतक की जेब से पुलिस को मिले 4 पेज के सुसाइड नोट में भी पत्नी, सास के अलावा एक व्यक्ति व महिला पर रुपए मांगने, परेशान व मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए उन्हें जिमेदार बताया था।
इस पर पुलिस ने मंगलवार को मृतक की पत्नी सुगनो देवी, सास रूपोदेवी व सुरेश कुमार को पुलिस ने गिरतार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.