Wine Price : इस राज्य में नई शराब नीति लागू होते ही 800 रुपये वाली बोतल मिलेगी 300, जानें अधिक 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi :  शराब पीने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि हाल ही में सरकार ने यूपी में नई शराब नीति लागू की है जिसमें अब शराब की 800 रुपये वाली बोतल 300 में मिलेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

उत्तर प्रदेश में लागू नई शराब नीति ने अल्कोहल से बनने वाले पेय पदार्थों की कीमतों में वृद्धि कर दी है। दिल्ली में शराब की वेराइटी में अधिकता और हर वर्ग को ध्यान में रखकर की गई पैकिंग ने ठिकानों को गुलजार किया है। 

वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में सख्ती का असर है कि पिछले वर्षों की तुलना में शराब से होने वाले राजस्व में वृद्धि तो हुई है, लेकिन अब भी दिल्ली जाने वाले शराब के शौकीनों पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। देसी से विदेशी शराब तक की कीमतों में अंतर साफ तौर पर दिखता है। इस कारण शराब के शौकीनों को अपने तक सीमित रख पाना संभव नहीं हो रहा है।

शराब के शौकीनों की पसंद को लेकर जब आंकड़ों पर गौर किया गया तो दिल्ली से चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। विदेशी शराब में कई प्रकार की रियायतों के बाद भी लोग जेब पर ध्यान रखकर ही पीते हैं।

शराब कारोबारियों के अनुसार, दिल्ली में बिकने वाली शराब में से 85 फीसदी 180 रुपए से 999 रुपए की कीमत वाली व्हिस्की, वोदका, जिन, रम, वाइन और अन्य शराब होती है।

इसके अलावा स्पिरिट की खपत में आयरलैंड और जापान स्कॉच की हिस्सेदारी करीब 7 से 8 फीसदी है। इंडियन सिंगल माल्ट स्पिरिट की कुल बिक्री में 7 से 8 फीसदी जिन, वोदका, वाइन और रेडी-टू-ड्रिंक एल्को बेवरेज शामिल हैं। दिल्ली में बीयर की खपत में पिछले वर्षों में कमी देखने को मिली है। यूपी में भी कमोबेश इसी प्रकार का माहौल है।

उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए लागू नई आबकारी नीति में देसी और विदेशी शराब की कीमतों में वृद्धि कर दी है। यूपी में देसी शराब के 42.8 डिग्री तीव्रता वाले पउवा की कीमत पहली अप्रैल से 90 रुपए हो गई है।

वहीं, 36 डिग्री तीव्रता वाले देसी शराब का पउवा 70 रुपए में बिक रहा है। दिल्ली के मुकाबले देसी शराब की कीमत नोएडा और गाजियाबाद में करीब दोगुनी है।

विदेशी शराब की कीमत में भी यूपी और दिल्ली में वृद्धि हुई है। यूपी में विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों की बात करें तो यहां पर रेड वाइन की 375 मिलीलीटर की बोतल 450 रुपए, व्हाइट वाइन की 750 मिलीलीटर की बोतल 790 रुपए, क्यूबी ब्रूट स्पार्कलिंग वाइन 750 मिलीलीटर 1275 रुपए, थ्री एक्स रम 180 मिलीलीटर ग्लास बॉटल 140 रुपए, व्हिस्की 180 मिलीलीटर ग्लास बॉटल 170 रुपए, स्कॉच व्हिस्की 180 मिलीलीटर 380 रुपए, स्कॉच व्हिस्की प्लेटिनम 375 मिलीलीटर ग्लास बॉटल 760 रुपए से शुरू हो रही है।

दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए वेराइटी और कीमत दोनों में विविधता भरी हुई है। दिल्ली में व्हिस्की की प्राइस 180 मिलीलीटर में 130 रुपए, 375 मिलीलीटर 240 रुपए, 750 मिलीलीटर 450 रुपए और 1000 मिलीलीटर 530 रुपए से शुरू होती है।

विभिन्न ब्रांडों के दाम अलग-अलग हैं। दिल्ली में पॉल जॉन बोल्ड पीटेड सेलेक्ट कास्क 750 मिलीलीटर 5400 रुपए, रामपुर सिंगल माल्ट व्हिस्की 750 मिलीलीटर 5800 रुपए, रेडब्रीस्ट 15 इयर ओल्ड आइरिश व्हिस्की 700 मिलीलीटर 7200 रुपए में मिलती है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts