Without CIBIL Loan: बिना सिबिल स्कोर के मिल जाएगा लाखों रूपए का लोन, जानिए जबरदस्त तरीका

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi: अगर आपका किसी वजह से सिबिल स्कोर कम हो गया है तो आज हम आपको लोन लेने के सबसे आसान तरीके के बारें में बताएंगे जो कि आपको बावजूद खराब सिबिल के भी मिल जाएंगे. चलिए आपकोक बताते है बिना सिबिल स्कोर के आसान लोन लेने का तरीका..

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

आइये समझते है बिना सिबिल 5 लाख का लोन कैसे मिल सकता है, इस लोन को सभी ले सकते है फिर चाहे वो किसी भी प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष सभी को यहाँ आसानी से लोन मिल सकता है, यहाँ लोन की सबसे ख़ास बात यही है कि ये लोन 100% सुरक्षित होता है लोन को लेने के लिए किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की भी ज़रूरत नहीं,

अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप Without CIBIL 5 lakh online loan आसानी से ले सकते है, आपकी योग्यता के आधार पर अगर आपको कुछ मिनटों में लोन चाहिए तो पर्सनल लोन के अलावा आप, क्रेडिट लाइन लोन, पे लेटर लोन इत्यादि ले सकते है, लोन को लेने के लिए आपको अपने फ़ोन से घर बैठे ही कुछ आसान से स्टेप लेने की ज़रूरत है,

अगर आप यहाँ बिना सिबिल 5 लाख का लोन लेने की सोच रहे है तो आइए पहले समझते है इस लोन के बारे में विस्तार से ताकि आप यहाँ सुरक्षित लोन ले सके,

अब सबसे पहले यहाँ हमे समझना होगा कि बिना सिबिल 5 लाख का लोन अगर हम यहाँ लेते है तो इसके लिए हमे क्या खर्च देना होगा, ये हालाकि सिर्फ़ एक उदाहरण है जहां बदलाव संभव है, इसलिए जब भी लोन ले ध्यान रखें और बहुत ही समझदारी से लोन लें,

मान लेते है की आपको यहाँ without cibil 5 lakh online loan मिल जाता है जो शुरू में हो सकता है कि बहुत ज़्यादा कम हो

इस लोन के भुगतान के लिए आपको 36 महीनों तक का समय ज़रूर ही मिलेगा
लोन के लिए आपको सालाना ब्याज क़रीब 33% तक देना होगा जो की यहाँ होगा कुल 495000 + जीएसटी होगा
यहाँ लोन के लिए आपको 9000+जीएसटी प्रोसेसिंग फ़ीस के लिए भी देना होगा
अब ये लोन आपके खाते में आयेगा क़रीब 489000 के आसपास
अगले 36 महीनों तक इस लोन का ईएमआई होगा क़रीब 27638 के आसपास
कुल भुगतान आपने यहाँ किया क़रीब 995000 के आसपास
इस लोन के लिए आपको कुल खर्च आया क़रीब 510000 के आसपास
ये है वो ज़रूरी खर्चे जो आपको यहाँ देने की ज़रूरत होगी, इन खर्चो का हिसाब लगायेंगे अगर तो आप देख सकते है कि ये लोन आपको सालाना के हिसाब से क़रीब 40% तक के खर्चो पर मिलेगा, ये वाक़ई बहुत ज़्यादा महँगा है, इसलिए बहुत सावधानी से और बहुत ज़्यादा ज़रूरत के हिसाब से इस लोन को लें,

बिना सिबिल 5 लाख का लोन कहाँ से मिल सकता है

अब इस डिजिटल दुनिया में अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो आप बिना सिबिल 5 लाख का लोन तुरंत ले सकते है, इस लोन को लेने के लिए आपको अपने फ़ोन से कुछ सुरक्षित और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड लोन ऐप का इस्तेमाल करना होगा, ये लोन ऐप आपको लोन देने के लिए आपके सैलरी स्लिप, गारंटी या सिक्योरिटी नहीं लेते है,

यहाँ आप without cibil 5 lakh online loan ले सकते है अपने किसी भी ज़रूरत के लिए, अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो ये लोन आपको जल्दी भी मिलता है क्योंकि यहाँ कोई फिजिकल वेरिफिकेशन देने की ज़रूरत नहीं होती है, आपको घर बैठे अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर लोन मिल जाता है,

ध्यान रखें अगर आप यहाँ बिना सिबिल 5 लाख का लोन लेने वाले है तो देखे की आपका सिबिल किसी लोन की वजह से ख़राब ना हो, अगर ये बस कम है क्योंकि आपने इससे पहले कभी लोन नहीं लिया है तो आपको यहाँ आसानी से लोन मिल जाएगा, साथ भुगतान समय पर करने के साथ आपके सिबिल स्कोर धीरे धीरे बढ़ता है,

अगर आपको वाक़ई पैसों की ज़रूरत है लेकिन आपका सिबिल कम है तो आप बिना सिबिल 5 लाख का लोन लेने के लिए अपनी सूझ – बुझ से इस लोन का ऐप का इस्तेमाल कर सकते है

1 – Smartcoin – 5 लाख तक लोन भुगतान 36 महीनों तक कर सकते है
2 – Privo – 5 लाख तक पर्सनल लोन, भुगतान 36 महीनों में कर सकते है
3 – Lazypay – 5 लाख तक का क्रेडिट लाइन लोन, भुगतान 36 महीनों में कर सकते है
4 – Stashfin – 5 लाख तक का क्रेडिट लाइन लोन, भुगतान 36 महीनों में कर सकते है
5 – Kreditbee – 5 लाख तक का पर्सनल लोन, भुगतान 36 महीनों में कर सकते है
6 – Moneyview – 5 लाख से ज़्यादा लोन, भुगतान 36 महीनों से ज़्यादा लोन के हिसाब से
7 – Moneytap – 5 लाख तक का क्रेडिट लाइन लोन, भुगतान 36 महीनों में कर सकते है
8 – IIFL loan – 5 लाख तक का पर्सनल लोन, भुगतान 36 महीनों तक
9 – Paysense – 5 लाख तक का पर्सनल लोन, भुगतान 36 महीनों तक
10 – Navi – 5 लाख से ज़्यादा लोन, भुगतान 36 महीनों से ज़्यादा
11 – Fibe – 5 लाख तक से ज़्यादा पर्सनल लोन, 36 महीनों में भुगतान
12 – paytm loan – 5 लाख तक का पर्सनल लोन, भुगतान 36 महीनों में कर सकते है
13 – Airtel loan – 5 लाख तक का पर्सनल लोन, भुगतान 36 महीनों में कर सकते है
दोस्तों ये है कुछ लोन ऐप जिसकी मदद से आप बिना सिबिल 5 लाख का लोन आसानी से ले सकते है, इस लोन को लेने के लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत भी नहीं होगी अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप इस लोन को तुरंत ले सकते है,

यहाँ एक बात का ज़रूर ध्यान रखिए कि आपको एकदम से शुरू में बहुत कम से कम लोन मिलता है फिर जैसे जैसे आप अपने इस लोन का समय पर भुगतान करते है आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है, इस लोन को आप अपने फ़ोन से कुछ मिनटों में ले सकते है,

बिना सिबिल 5 लाख का लोन पर ब्याज और खर्च

Interest – यहाँ बिना सिबिल 5 लाख का लोन के लिए आपको सालाना 15% से 36% तक का सालाना ब्याज देना होगा
Penalty – लोन का भुगतान समय पर नहीं करने पर आपको पेनल्टी देना होगा
Processing – यहाँ लोन लेने के लिए आपको 10% या ज़्यादा से ज़्यादा 10000 तक का प्रोसेसिंग फ़ीस देने की ज़रूरत होगी
Extra – इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी देने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क
NACH – लोन के भुगतान के लिए आपको नैच अप्रूवल भी देना होगा और अगर आप समय पर अपने इस लोन का भुगतान करते है तो आपको इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देने की ज़रूरत होगी
GST – यहाँ आपको लोन लेने के लिए होने वाले सभी खर्चो पर आपको 18% का जीएसटी देना होगा जो की अनिवार्य है
ये है कुछ ज़रूरी खर्चे जो आपको यहाँ लोन लेने के लिए देने की ज़रूरत होगी, ये वाक़ई बहुत ज़्यादा महँगा भी है लेकिन आपको बिना गारंटी के बिना सिबिल लोन भी दे रहा है, इस लोन को आप अपने फ़ोन से कुछ मिनटों में ले सकते है,

बिना सिबिल 5 लाख का लोन के लिए योग्यता

आप भारतीय नागरिक होने चाहिए यहाँ बिना सिबिल 5 लाख का लोन के लिए
उम्र 21 से 59 तक होना ज़रूरी है
सेविंग अकाउंट चाहिए होगा
आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट चाहिए होगा
यहाँ आपको NACH की भी ज़रूरत होगी
आधार से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से यहाँ अकाउंट बनाना होगा
ध्यान रखें आपका सिबिल किसी लोन ना भुगतान करने की वजह से कम नहीं होना चाहिए
मंथली आय का ज़रिया होना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है
आपके शहर में इस लोन की सेवा भी होनी ज़रूरी है अगर आप यहाँ लोन लेने की सोच रहे है,
ये है वो ज़रूरी योग्यता जिसके आधार पर आप घर बैठे फ़ोन से ऑनलाइन लोन ले सकते है जब भी आपको पैसों की ज़रूरत होगी,

बिना सिबिल 5 लाख का लोन के लिए दस्तावेज | Without CIBIL 5 lakh loan online documents
यहाँ आपको बिना सिबिल 5 लाख का लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आधार कार्ड का होना ज़रूरी है
पैनकार्ड चाहिए

ऑनलाइन सेल्फ़ी भी ज़रूरी है
आधार OTP चाहिए ताकि आप लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन कर सके
यहाँ आपको बैंक स्टेटमेंट की भी ज़रूरत होगी जिससे ये पता किया जा सके कि आप जिस लोन को ले रहे है उसे चुका पायेंगे या नहीं
इन ज़रूरी डॉक्युमेंट्स की मदद से यहाँ आप without cibil 5 lakh loan online ले सकते है, जैसे की हमने बात की यहाँ आपको लोन शुरू में बहुत कम से कम मिलेगा

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts