Rajasthan Road Network: करोड़ों की लागत से राजस्थान के इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, वित्त मंत्री का ऐलान

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, Rajasthan Road Network: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बाराँ जिले को बजट में फिर बड़ी सौगात मिली है। वाद-विवाद व बजट पर चर्चा के बाद अब जिले की दो चौकियों को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया जाएगा। साथ ही एक उपतहसील को तहसील में कन्वर्ट किया जाएगा। साथ ही जिले में नई सड़के बनाए जाने की सौगाते भी मिली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

साथ ही बारां जिले में पार्वती नदी पर ERCP में प्रस्तावित महलपुर बैराज से परवन परियोजना के द्वितीय चरण को जल उपलब्ध करवाकर परवन परियोजना (Parvan Project) के अधिशेष जल से झालावाड़ एवं बारां जिले की 18 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।

ये पुलिस चौकिया हुई थाने में कन्वर्ट

रामगढ़ व समरानिया में पुलिस चौकियों को क्रमोन्नत करने से अब बारां जिले में पुलिस थानों की संख्या बढक़र 24 हो जाएंगे। इसी तरह तहसील की संख्या बढक़र अब नौ हो जाएंगी। सुवास, छीनोद, सन्दोकड़ा में 33 केवी के नए GSS स्वीकृत किए गए हैं।

Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर का करोड़ों की लागत से होगा विस्तार, इन इलाकों को किया जाएगा शामिल

करोड़ों की लागत से बिछेगा सड़कों का जाल

बजट 2025-26 की घोषणा के तहत किशनगंज क्षेत्र में राजपुर से सेमली फाटक सडक़ 6 करोड़ 90 लाख रुपए, आमली से बडोरा सडक़ एमडीआर 04 के पुनर्निर्माण (13 किमी.) 12 करोड़ रुपए, बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र में बाराना से डडवाडा वाया कुंजेड सडक़ के चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण (16 किमी.) 36 करोड़ रुपए, बोरेन से खरदा से पीपल्दा तक सडक़ कार्य (6 किमी.) 6 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-नाहरगढ़ के भवन का मरम्मत कार्य किया जाएगा।

सिंचाई के लिए बजट स्वीकृत

उम्मेदसागर बांध (Umaidsagar Dam) के वेस्टवियर से निकलने वाले जल प्रवाह के कारण बकनपुरा ग्राम के निकट सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य 3 करोड़ 50 लाख रुपए, नारायणखेड़ा लघु सिंचाई परियोजना डिसिल्टिंग एवं विंगवाल मरम्मत कार्य के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

अंता में गणेशगंज लिफ्ट (Ganeshganj Lift) के शेष रहे पम्पों का नवीनीकरण का कार्य-बारां 2 करोड़ रुपए तथा पार्वती नदी पर ERCP में प्रस्तावित महलपुर बैराज से बारां जिले में परवन परियोजना के द्वितीय चरण को जल उपलब्ध करवाकर परवन परियोजना के अधिशेष जल से झालावाड़ एवं बारां जिले की 18 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित करने हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का कार्य-बारा 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट दिया गया है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath बाड़मेर से युवा पत्रकार है. वे जम्भसार मीडिया पोर्टल पर न्यूज़ एडिटर की पोस्ट पर काम करते है.

Leave a Comment

Trending Posts