Ghazipur me Triple murder
पति पत्नी ओर बेटे तीनों को मारने वाला कातिल आखिर कोन पढे पूरी खबर

गला घोंटकर की हत्या; खून से लथपथ लाशे देख कांप उठी रूह ; Ghazipur me Triple murder 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

Ghazipur me Triple murder : ट्रिपल मर्डर की खबर ने सोमवार की सुबह यूपी के गाजीपुर में लोगों को हैरान कर दिया। यहां घर में सो रहे पति-पत्नी और उनके बेटे की गला रेतकर क्रूर हत्या कर दी गई है। Ghazipur me Triple murder  सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का आरोप है कि इस Ghazipur me Triple murder  को बकायदा अंजाम दिया गया था। घटना में छोटा बेटा गांव में खेल देखने गया था, जबकि बड़ा बेटा माता-पिता के साथ मर गया।


शिवसेना नेता के एकओर बेटे ने किया कांड नशे में था टली ;नेताजी का लाड़ला हवा मे उड़ा रहा था


घटना गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के खिलवा कुसम् में हुई है। आशीष, छोटे बेटे, ने बताया कि रात दो बजे वह खेल  देखकर लौटा तो बाहर सो रहे माता-पिता मृत पड़े थे। वह बड़े भाई को जगाने के लिए दोड़ कर अंदर गया तो देखा वह भी घर में  मर गया। पुलिस अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि तीनों के गले पर ही चोट लगी है।

घर के बाहर झोपड़ी में, परिवार का मुखिया मुंशी बिन्द, 44 वर्ष, और उनकी पत्नी देवंती देवी, 41 वर्ष, अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। 19 वर्षीय बड़ा बेटा रामशीष बिन्द घर में सो रहा था, जबकि 13 वर्षीय छोटा बेटा आशीष बिन्द गांव में खेल  देखने गया था। वह दो बजे वापस आया तो माता-पिता और भाई को  कोई  मार के चला गया है ओर वो मर चुके है ।


  15 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की के साथ एक साल से हो रहा था ऐसा काम; डाक्टर के पास गए तो उडे होश


घर में हुई हिंसा को देखकर आशीष क्रोधित होने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और वहाँ का दृश्य देखकर हैरान रह गए। उन्होंने  तुरंत पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। एसपी ओमवीर सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को घटना का खुलासा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

12 वी छात्रा के साथ टीचर कर रहा था एक साल से ऐसा काम यहा क्लिक करे

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Jitu Bishnoi

Jitu Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts