Newsराजस्थान

Indian Railways: रेलवे चला सकता है राजस्थान में 2020 में बंद हुई कई ट्रेनें, बैठक में उठी मांग

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: पश्चिम-मध्य रेलवे की उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) की 21 वीं बैठक में नई रेलगाड़ियां चलाने सहित कोरोना काल में बंद की गई रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल करने की मांग की गई है।

पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय में मंगलवार को महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि ”अमृत स्टेशन योजना” के तहत पश्चिम-मध्य रेलवे के 47 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन तथा मेजर अपग्रेडेशन के अंतर्गत 6 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है। अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम-मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक लगभग 161 किमी नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य संपन्न किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:  New Bus Service: राजस्थान के इस शहर से हरिद्वार के बीच चलेगी नई रोडवेज बस, महज इतना होगा किराया
WhatsApp Group Join Now

बैठक में यह भी बताया गया कि ”एक स्टेशन एक उत्पाद” स्कीम के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर वर्तमान में 28 स्टेशनों पर 34 स्टॉल संचालित किये जा रहे हैं। ”‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र योजना” के अंतर्गत कोटा मंडल के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही जनऔषधि केन्द्र शुरू किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  New Bus Service: राजस्थान के इस शहर से हरिद्वार के बीच चलेगी नई रोडवेज बस, महज इतना होगा किराया

बैठक में जेडआरयूसीसी के 16 सदस्यों एवं सांसद के तीन प्रतिनिधि सहित कुल 19 लोंगो ने हिस्सा लिया। इन सदस्यों में कोटा से धीरज गुप्ता शामिल रहे।

इस अवसर पर महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने पश्चिम-मध्य रेल की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये कहा कि यह वित्तीय वर्ष पश्चिम-मध्य रेलवे के लिए उपलब्धियों भरा रहा है। बैठक में उप महाप्रबन्धक अनुराग पाण्डेय ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन देकर सदस्यों को जानकारी प्रदान की। सभी सदस्यों ने पश्चिम-मध्य रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button