Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर का करोड़ों की लागत से होगा विस्तार, इन इलाकों को किया जाएगा शामिल

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Rajasthan News: राजस्थान में निकाय चुनाव की तारीख को लेकर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन निकायों के परिसीमन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. माना यह जा रहा है कि निकायों का परिसीमन जल्द ही शुरु हो सकता है.इसको लेकर अलवर जिले में भी तैयारियां जोरों पर है. बताया यह जा रहा है कि निकायों के परिसीमन के दौरान नगर निगम की सीमा में बड़ा बदलाव किया जा सकता है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण आबादी शहर का हिस्सा हो सकती है. बेलाका, दिवाकरी, उमरैण आदि इलाके नगर निगम में शामिल किए जा सकते हैं. इसके अलावा सूर्य नगर, अंबेडकर नगर, वैशाली नगर आदि कॉलोनियां भी शहर का हिस्सा हो सकती हैं. इस पर निगम व प्रशासन मंथन कर रहा है. यदि ग्रामीण इलाका निगम में शामिल हुआ तो वार्डों की संख्या में भी इजाफा होगा. परिसीमन की रिपोर्ट प्रशासन को इसी माह सरकार को भेजनी है. ऐसे में यह काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

निकाय चुनावों से पहले होगा परिसीमन

अलवर नगर निगम में अभी वार्ड 65 हैं. निकाय चुनाव अक्टूबर या नवंबर माह में कराने की संभावना है. इससे पहले परिसीमन की प्रक्रिया पूरी करनी है. निगम ने वर्ष 2019 के चुनाव से पहले वार्डों की संख्या में इजाफा किया था. ऐसे में परिसीमन होगा तो वार्डों की संख्या यहां भी बढ़ सकती है. सरकार ने सभी निकायों से परिसीमन के लिए कहा है. उसकी रिपोर्ट जनवरी में ही भेजी जानी है. प्रशासन ने निगम से इस पर मंथन करने के निर्देश दिए हैं. एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल का कहना है कि परिसीमन को लेकर निर्देश नगर निगम को दिए गए हैं. उनकी जो रिपोर्ट आएगी, उसे सरकार को भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब एक ओर रेल कॉरीडोर को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं इलाकों के विस्तार जुड़ी खबरें भी सामने आ रही है। SB News Network से जुड़े पत्रकार Bhagirath Dhaka की एक खबर के मुताबिक, राजस्थान में लूनी-जालोर-भीलडी रेल खंड में रेल लाइन के समकक्ष एक ओर रेल लाइन बिछाए जाने का काम अब शुरू हो चुका है। 278 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के लिए 2024 के अंत में कार्य आदेश जारी किए गए थे।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath बाड़मेर से युवा पत्रकार है. वे जम्भसार मीडिया पोर्टल पर न्यूज़ एडिटर की पोस्ट पर काम करते है.

Leave a Comment

Trending Posts